जामताड़ा, दिसम्बर 15 -- कुंडहित लैम्पस में शुरू धान अधिप्राप्ति, मिलेंगे Rs.2450 प्रति क्विंटल कुंडहित, प्रतिनिधि। सोमवार को प्रखंड के कुंडहित लैम्पस में धान अधिप्राप्ति केंद्र का शुभारंभ हुआ। जानकारी के अनुसार विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल,20सुत्री अध्यक्ष ऑफिसर हेंब्रम ने संयुक्त रूप से धान अधिप्राप्ति योजना 2025 - 26 के तहत कुंडहित लैम्पस में धान क्रय करने की प्रक्रिया का फीता काटकर शुभारंभ किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल ने कहा की सहकारिता विभाग झारखंड सरकार की ओर से इस वर्ष किसानो का धान अधिप्राप्ति योजना के तहत धान 2369रूपए तथा बोनस 81 रूपए कुल 2450 रुपया प्रति क्विंटल के दर से खरीदा जाएगा। मौके पर भेलूवा गांव के एक किसान संजय मंडल ने 24 क्विंटल धान का विक्रय किया। मौके पर मुखिया विमला हांसदा, लैम्पस अध्यक्ष संतोषी हेंब्रम, सुधीर...