जामताड़ा, जून 16 -- कुंडहित, प्रतिनिधि। रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में जिला कार्यकारिणी की बैठक विमल कांति घोष की अध्यक्षता में की गई। बैठक में आठवें जिला सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाई गई। मौके पर जिला सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से आठवां जिला सम्मेलन का आयोजन आगामी 22 और 23 जून को कुंडहित सिंचाई परिसदन स्थित दिवंगत अतुल कुमार अंजान एवं डॉ विशेश्वर खां नगर में करने का निर्णय लिया। सम्मेलन को लेकर प्रखंड मुख्यालय में तोरण द्वार बनाया जाएगा और कुंडहित मुख्यालय को लाल झंडो से सजावट की जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर 11 सदस्यो की कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में गोपीनाथ मंडल, बदल मंडल, गौर रवानी, तुषार कांति मंडल, मिहिर पान, आयन माजी, सुरेश दास, मंटू बागती...