जामताड़ा, दिसम्बर 14 -- कुंडहित में हर्षोल्लास के साथ हुई अन्नपूर्णा देवी की पूजा अर्चना कुंडहित, प्रतिनिधि। रविवार को प्रखंड के गायसावड़ा, कोलाजोड़ा, सालूका सहित विभिन्न गांवो में मां अन्नपूर्णा देवी की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई। इस वर्ष अच्छी फसल होने से खुश किसानों ने पूरे श्रद्धा के साथ मां अन्नपूर्णा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मंगलकामनाएं की। पूजा के दौरान पारंपरिक रूप से कलश स्थापित कर पूरे विधि विधान के साथ मंदिरों में स्थापित देवी प्रतिमाओं की पूजा की गई। पूजा के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता अन्नपूर्णा के दर्शन को लेकर मंदिरों में उमड़ पड़े। अन्नपूर्णा पूजा के मौके पर चारों ओर भक्तिमय माहौल बना रहा। पवित्र वेदमंत्रो के उच्चारण से भक्ति की धारा बहती रही। क्षेत्र में विगत कई दिनों से मां अन्नपूर्णा पूजा की तैयारी च...