जामताड़ा, अगस्त 10 -- कुंडहित। मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आई हुई गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच कर मुफ्त में दवाएं दी गई। मौके पर सीएचसी के आयुष चिकित्सक डॉ समीर गोराई ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण का परामर्श देना है इसीलिए सभी गर्भवती महिलाओं का जांच के बाद पोषण के बारे में भी जानकारी दी गई इस अभियान की सहायता से प्रसव के पहले ही संभावित जटिलता का पता चलता ह...