जामताड़ा, दिसम्बर 11 -- कुंडहित में ईंट भट्ठों से अवैध वसूली का आरोप,भाजपा नेता ने दी आंदोलन की चेतावनी कुंडहित, प्रतिनिधि। भाजपा नेता माधव चन्द्र महतो ने गुरूवार को कुंडहित में प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस और अंचल कार्यालय से जुड़े कथित बिचौलिया के द्वारा ईंट निर्माताओं से प्रति भट्ठा 10 हजार रूपए की अवैध वसूली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि घरेलू उपयोग के लिए ईंट बनाने वाले गरीब लाभुकों को भी नहीं छोड़ा जा रहा। जबकि ये वही लोग हैं जो केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाकर अपने लिए घर बना रहे हैं। उन्होने चेतावनी दी कि यदि घरेलू ईंट निर्माताओं पर हो रही उगाही तुरंत नहीं रोकी गई, तो भाजपा चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व की रघुवर सरकार में 50 हजार रुपए से नीचे मूल्य के भट्ठों को छूट दी गई थी। परंतु वर्तमान सरकार...