जामताड़ा, जुलाई 15 -- कुंडहित, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सोमवार कुंडहित स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रखंड के पोषक क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत चिन्हित बच्चों के नेत्र जांच की गई। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के नेत्र विशेषज्ञ डॉ विक्रम कुमार महतो (ऑप्थाल्मोलॉजिस्ट) द्वारा 23 बच्चों की जांच की गई। वहीं जांचोपरांत चिन्हित बच्चों को शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले शैक्षणिक वर्ष में चिन्हित बच्चों को अभी तक चश्मा उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिससे अभिभावकों में चिंता की स्थिति बनी हुई है। शिविर का संचालन प्रखंड स्तरीय रिसोर्स शिक्षक प्रेम प्रकाश मंडल द...