जामताड़ा, अगस्त 29 -- कुंडहित में आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण शुरू कुंडहित,प्रतिनिधि। बाल विकास परियोजना कार्यालय, कुंडहित की ओर से गुरुवार से प्रखंड सभागार में पोषण भी, पढ़ाई भी विषय पर आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जहां पहले दिन सेविकाओं का निबंधन किया गया। वहीं महिला पर्यवेक्षिकाओं ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र की 62 सेविकाओं को दो बैचों में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बेहतर पोषण उपलब्ध कराने के साथ-साथ उन्हें खेल-खेल में पढ़ाई अथवा गतिविधि आधारित शिक्षा से जोड़ना है। बताया कि 0 से 3 वर्ष तक के बच्चों में प्रारंभिक बाल्यकाल विकास तथा 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों में प्रारंभिक शिक्षा के शुद्धीकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है। सरकार द्वारा देशभर में बच्च...