जामताड़ा, जनवरी 22 -- कुंडहित की छात्राओं ने निकाली बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली कुंडहित, प्रतिनिधि। गुरुवार को मुख्यालय स्थित सिंहवाहिनी प्लस 2 विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर जागरूकता रैली निकाली। रैली का नेतृत्व प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में रैली विद्यालय परिसर से कुंडहित बाजार तक निकाली गई। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी को अधिकार दिलाओ स्लोगन एवं नारे लगाए गए। इस दौरान प्रभारी प्रधानध्यापक मिथिलेश कुमार ने कहा कि बेटियों के जन्म दर अनुपात की स्थिति को सुधारने के लिए ऐसे कार्यक्रम की जरूरत है। हमें बेटी के जन्म पर भी खुशी मनाना चाहिए। देश समाज के विकास के लिए बेटी की परवरिश पर ध्यान दिया जाए। बेटियों की शिक्षा के प्रति लोग जागरूक बने तथा उन्हें आगे बढ़ने का मौक...