जामताड़ा, अक्टूबर 12 -- कुंडहित कस्तूरबा में आयोजित हुआ चित्रांकन प्रतियोगिता कुंडहित, प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कुंडहित प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जानकारी के अनुसार फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत जागरूकता के मद्देनजर कस्तूरबा की छात्राओं के बीच एक ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं के पांच समूह बनाए गए, प्रत्येक समूह में दो बालिकाओं को शामिल किया गया। इस प्रतियोगिता के उपरांत सभी प्रतिभागी बालिकाओं को प्रोत्साहन स्वरूप नोटबुक और पेन दिया गया। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर चित्रांकन प्रतियोगिता के रूप में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को बताने का प्रयास किया गया कि हर बेटी शिक्षा और...