जामताड़ा, जुलाई 23 -- कुंडहित: 120 किसानों को मिला उड़द का बीज कुंडहित, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन के तहत कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के किसानों के बीच बीच वितरण का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को बेनीगंज गांव में शिविर लगाकर 120 किसानों के बीच उड़द बीज का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में बेनीगंज के अलावे अलीपुर पांचमोहली, सुद्राक्षीपुर चयनपुर, रसूनपुर, कोरंगापाड़ा, माझगड़िया गांव के किसान उपस्थित थे। मौके पर उप परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह बीटीएम सुजीत कुमार सिंह उपस्थित थे। अधिकारियों ने उपस्थित सभी किसानों को बीज लगाने के पूर्व बीजों को उपचारित करने के लिए बीजोपचार विधि की जानकारी दी। वहीं अधिकारियों ने कहा कि एक एकड़ में 04 किलो बीज का प्रयोग करना है। इस अवसर पर एटीएम अमीर हेंब्रम संबंधित गांवों के किसान मि...