जामताड़ा, जून 23 -- कुंडहित,प्रतिनिधि। मानसुन की रिमझिम बारिश के फुहारों के बीच रविवार को सिंचाई परिसदन कुंडहित में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का दो दिवसीय आठवां जिला सम्मेलन दिवंगत अतुल कुमार अंजान अजीत एवं अजीत माजि नगर में शुरू हो गया। जिला सम्मेलन की शुरुआत वरिष्ठ नेता विमल कांति घोष ने पार्टी का झंडा फहराकर की। वहीं झंडोतोलन के बाद पार्टी नेताओं की अगुवाई में सम्मेलन में उपस्थित तमाम कार्यकर्ताओं ने शहिद वेदी पर पुष्पांजलि देकर पार्टी के दिवंगत नेताओं को याद किया। मौके पर सीपीआई के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने सम्मेलन की विधिवत शुरुआत कराई। इस जिला सम्मेलन के पहले दिन जिला सचिव द्वारा अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तरीय राजनीतिक सूरत ए हाल पर पार्टी की ओर से तैयार किया गया प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। प्रतिवेदन के आधार पर सम...