जामताड़ा, सितम्बर 28 -- कुंडहित:कृषि योजनाओं में बिचौलियों का खेल,बंगाल में खड़ा कर दिया पॉलीहाउस कुंडहित,प्रतिनिधि। स्थानीय झामुमो नेताओं के एक शिष्टमंडल ने शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय कुंडहित में लगे कैंप कार्यालय के दौरान डीसी रवि आनंद से मुलाकात कर कृषि विभाग की योजनाओं को संचालित करने में बिचौलियों की भूमिका और उनकी मनमानी के मुद्दे पर एक शिकायत पत्र सौंपा है। शिकायत पत्र में आरोप है कि एक तथाकथित लाभुक द्वारा स्वीकृत हुए पॉलीहाउस का निर्माण बंगाल में कराया गया है। वहीं शिकायत की भनक मिलते ही उक्त लाभुक द्वारा बंगाल में बनाए गए पॉलीहाउस को उखाड़ लिये जाने की भी बात कही गई है। शिकायत में बताया कि पिछले 4-5 वर्षों में ग्रीन हाउस और पॉली हाउस आदि का लाभ बिचौलियों के मदद से अयोग्य लाभुकों को मिला है और यह सब बिचौलियों की मदद से हो र...