मोतिहारी, अप्रैल 15 -- कुण्डवा चैनपुर,निसं। कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के जटवलिया गांव के छोटेलाल दूबे के घर में रविवार की रात्री जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि घर का एसबेस्टस का छत व लोहे का गेट तक टूटकर दूर जा गिरा। घर में रखे ट्रंक के भी परखच्चे उड़ गये। अगल बगल के घरों के भी एसबेस्टम में दरार आ गयी। आस पास के लोगों ने बताया कि रात्री के ग्यारह बजे के करीब घर में जोरदार धमाका हुआ। लोग डर के मारे घरों मे दुबक गये एवं पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है। अपर थानाध्यक्ष अलका कुमारी, सअनि जितेंद्र सिंह व अनि पारसनाथ चौधरी के साथ घटनास्थल पर कैम्प किये हुए हैं। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि घर में धमाका हुआ है। धमाके वाले जगह को सील कर विशेषज्ञ को जांच में सहयोग के लिए बुलाया...