लखीमपुरखीरी, जून 19 -- दिनदहाड़े महिला के कुंडल व नगदी छीनने के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को धर दबोचा है। उनके कब्जे से कुंडल, बाइक व नगदी बरामद की गई है। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने एक को गन्ने के खेत से घटना के तुरंत बाद जबकि दूसरे को करीब एक घंटे बाद दबोचने में सफलता पाई है। मितौली थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया के निवासी शोभित अपनी पत्नी शालिनी के साथ ससुराल हर्रैय्या गांव से अपने घर बाइक से आ रहे थे। इसी दौरान मंगलवार शाम करीब 5 बजे भीखमपुर-कस्ता मार्ग पर सरेली मोड़ के पास पीछे से आए बाइक सवार तीन उचक्कों ने शालिनी के कान से झाले नोच लिए थे। साथ ही 4000 की नगदी भी छीन ली थी। शोर मचाने पर बदमाश गन्ने के खेत में छिप गए थे। ग्रामीणों ने गन्ने को घेरकर पुलिस को फ़ोन किया था। एसएचओ शिवाजी दुबे ने पुलिस बल के साथ कांबिंग कर गन्ने के से ...