मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- कुंडल लूट के मामले में जेल गए आरोपी को कस्टडी पर लेकर मंगलवार को पुलिस ने लूटे गए कुंडल और बाइक भी बरामद की। बीस सितंबर को इब्राहिमपुर टोल प्लाजा के पास योगेंद्र सिंह यादव पुत्र बलवंत सिंह यादव निवासी इंदिरा कॉलोनी जारई रोड चंदौसी अपनी पत्नी के साथ चंदौसी की ओर जा रहे थे. इसी बीच एक बाइक सवार युवक ने महिला के कुंडल लूट लिए। इस मामले में विपिन उर्फ नेता पुत्र रामकुमार निवासी गागन तिराहा थाना कटघर को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार अदालत से अनुमति पर जेल से पुलिस कस्टडी में लिया। बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने कान के कुंडल और लूट में इस्तेमाल बाइक भी बरामद की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...