शामली, फरवरी 4 -- थानाभवन क्षेत्र में वृद्ध महिला से कुंडल लूट घटना के कुछ समय बाद ही पुलिस ने घराबंदी कर मुठभेड में बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश के पास से लूटा गया कुंडल व अवैध तमंचा बरामद हुआ है। थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना ने बताया कि पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि कुंडल लूट के मामले का आरोपी थाना भवन के चरथावल मार्ग पर घूम रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि ख्यावड़ी व लुहारी के बीच जंगल मे स्थित विनोद सैनी के आम के बाग में बदमाश ट्यूबवेल के पास कुछ दबाने का प्रयास कर रहा है। यह देख पुलिस ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो पुलिस पर फायरिंग कर दी गई। जिसमें जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। पकडे गए बदमाश के कब्जे से एक तम...