नई दिल्ली, जनवरी 15 -- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जन्म कुंडली में ग्रहों की स्थिति किसी भी जातक के मानसिक स्वभाव, जीवन की दिशा और कर्मों पर गहरा प्रभाव डालती है। हर एक ग्रह का अपना महत्व होता है। कुंडली में जब कोई ग्रह मजबूत होता है तो वह जातक को शुभ फल देता है और जब कमजोर होता है तो अशुभ फल देता है। इसके अलावा कुछ ग्रहों के योग भी सफलता, धन और उन्नति देते हैं, वहीं कुछ ग्रह संयोजन ऐसे भी हैं जो मानसिक, भावनात्मक और कठिनाइयां पैदा करते हैं। ऐसे में राहु-शनि का संयोजन सबसे खतरनाक और चुनौतीपूर्ण माने जाते हैं। इनका गहरा प्रभाव व्यक्ति के मन, व्यवहार और जीवन की घटनाओं पर हो सकता है।राहु-शनि योग ज्योतिष के मुताबिक राहु और शनि का योग सबसे खतरनाक योग में से एक है। दोनों ग्रह कर्म, रुकावट और संघर्ष से जुड़े हैं, इसलिए जब ये साथ होते हैं तो इनके ...