साहिबगंज, दिसम्बर 14 -- बरहेट। कुंडली पारिश में दुमका कैथोलिक डायसीस के सहायक विशप सोनातन किस्कू का विशप नियुक्ति के बाद पहली बार अगमन पर पारिश के विश्वासियों ने रविवार को उनका भव्य स्वागत किया। सबसे पहले विशप सोनातन कुंडली में मिशनरिज ऑफ चैरिटी के सिस्टर के पास पहुंचे। वहां मिशनरिज ऑफ चैरिटी के सिस्टरों ने उनका स्वागत किया। वहां से पालकी पर बैठाकर आदिवासी संस्कृति से गीत व नृत्य के साथ उन्हें गिरजाघर तक पहुंचाया गया। रास्ते में लड़के-लड़कियों ने मांदर बजाते हुए गीत व नृत्य करते हुए उन्हें पहुंचाया। मौके पर कुंडली पारिश में नए साल का नवन्न पर्व भी मनाया गया। पारिश भर से आए विश्वासियों ने डलिया व बोरियो में धान भरकर लाये थे। उसे ईश्वर के नाम पर अर्पित किये। मिस्सा पूजा नये विशप के नेतृत्व में फादर कैथा,फादर इग्नेशियस टुडू,फादर जैकब हेम्ब्रम ...