जहानाबाद, अप्रैल 13 -- रतनी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कुंडला गांव के दो किसान के खलिहान में आग लगने से मसूर और खेसारी की फसल एवं नेवारी का पिंज जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार किसान कलेक्टर शर्मा एवं अरुण शर्मा का रबी फसल एक ही खलिहान रखा हुआ था। रविवार को शाम खलिहान में अचानक आग की लपटे निकालनी शुरू हो गयी। आग की लपटें देख ग्रामीणों की नजर पड़ी। सूचना मिलते ही किसान शोर मचाते हुए खलिहान पहुंचे। शोरगुल की आवाज सुनकर ग्रामीण बाल्टी एवं पतीला में पानी लेकर खलिहान की ओर दौड़ पड़े। आनन फानन में ग्रामीण समरसेबल मोटर चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। वहीं किसान ने तत्काल फोन कर अग्निशमन को सूचना दिया जहां अग्निशमन की छोटी गाड़ी पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के उपरांत दो घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लगभग प...