बिहारशरीफ, अप्रैल 10 -- कुंडलपुर में धूमधाम से मनाई गई भगवान महावीर की 2624वीं जयंती हजारों श्रद्धालुओं ने लिया 'जियो और जीने दो' का संकल्प नगर भ्रमण में शामिल हुए देशभर से आए श्रद्धालु, विश्व शांति मंदिर में हुआ विशेष अभिषेक फोटो: 10नालंदा01: रथ पर विराजमान भगवान महावीर की झांकी के साथ नगर भ्रमण करते श्रद्धालु। 10नालंदा02: विश्व शांति मंदिर में भगवान महावीर का अभिषेक करते श्रद्धालु। महावीर एकंगर : एकंगरसराय जैन मंदिर में भगवान महावीर की पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु। महावीर पावापुरी: पावापुरी जल मंदिर परिसर में शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु। नालंदा, निज संवाददाता। भगवान महावीर की जन्मभूमि कुंडलपुर में गुरुवार को उनकी 2624वीं जयंती उल्लासपूर्वक मनाई गई। धर्म ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत संत रविन्द्र कृति महाराज ने की। इसके बाद चांदी...