बदायूं, जुलाई 23 -- बदायूं। दातागंज कोतवाली के कुंडरा खरसाई गांव में एक घर में चोरी की वारदात सामने आई है। पीड़ित महिला ने गांव के ही दो लोगों पर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि आरोपी अवैध तमंचा लेकर घर के बाहर खड़ा रहा, जबकि दूसरा घर के अंदर घुसकर सामान समेटता रहा। घटना के बाद महिला ने दातागंज कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने दोनों आरोपियों को मौके पर देख लिया। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने गांव के ही दो युवकों के नाम तहरीर में लिखाए हैं। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करने से पहले जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। आरोप सही पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...