देवघर, जून 15 -- चितरा प्रतिनिधि चितरा कोलियरी स्थित दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण में श्री श्री 1008 महारुद्र यज्ञ को लेकर चल रहे नौ दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन शनिवार को पारंपरिक कुंज भंग के साथ भावपूर्ण वातावरण में किया गया। समापन कार्यक्रम में कोलकाता से पधारी सुप्रसिद्ध कीर्तन गायिका सुसोमिता दास ने पाला बंदी कीर्तन प्रस्तुत कर श्रोताओं को भक्तिरस में डुबो दिया। सुसोमिता दास की मधुर आवाज में प्रस्तुत, मेरा मन पक्षी बोले आमी वृन्दावन जाबो..तथा छोटी छोटी गैया छोटे-छोटे ग्वाल जैसे भजनों ने भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। राधा-कृष्ण की लीलाओं पर आधारित इन भजनों ने समापन अवसर को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिसे पाकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। वहीं, संध्या ...