विकासनगर, जुलाई 10 -- कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को कुंजा ग्रांट में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्धों के घरों में चेकिंग की गई। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए चौकी लाया गया। इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र में एक हेक्टयर में उगे भांग के पौधों को भी नष्ट किया और लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक भी किया। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि पुलिस को लगातार कुंजा ग्रांट में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिसके बाद गुरुवार दोपहर बाद कुंजा ग्रांट में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान कई संदिग्ध लोगों के घरों में चेकिंग की गई। लेकिन कहीं भी नशे का सामना बरामद नहीं हुआ। इस दौरान कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए चौकी कुल्हाल लाया गया। जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। बताया कि चेकिंग के बाद पुलिस को ...