विकासनगर, अक्टूबर 12 -- विकासनगर,संवाददात। कुंजा ग्रांट ग्राम पंचायत स्थित शिवालिक प्राइवेट आईटीआई में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को समापन हुआ। इस अवसर पर 100 प्रतिभागियों को सिलाई-कढ़ाई, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित विभिन्न तकनीकी कौशलों के प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ईएसएससीआई) के सहयोग से किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को व्यावहारिक शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। मुख्य अतिथि रमेश कुमार सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करा रही है। इससे बेरोजगारी कम करने में मदद मिल रही ह...