रिषिकेष, जून 16 -- गुमानीवाला स्थित कुंजापुरी कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने बंद घर को खंगाल कर लाखों रुपयों के सोने और चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। लौटने पर परिवार को घर के ताले टूटे मिले तो उन्हें चोरी का पता चला। शिकायत पर पुलिस ने मौका-मुआयना कर अज्ञात की पहचान को प्रयास तेज कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, सूर्या प्रकाश गिरि निवासी कुंजापुरी कॉलोनी, गुमानीवाला ने पुलिस को शिकायत दी। बताया कि वह 15 जून को परिवार के साथ रिश्तेदारी में हरिद्वार गए थे। सोमवार की सुबह घर लौटे तो कमरों के ताले टूटे मिले। सामान और आलमारी का ताला भी टूटा दिखा। जांच में पता चला कि अलमारी से सोने की नथ, हार, मांग टीका, दो अंगूठी व चांदी की छह जोड़ी पायल, सात जोड़ी धागुली, चार जोड़ी बिछुए और चेन के साथ मोबाइल भी गायब मिले। सूर्या ने बताया कि घर में कुछ नगदी भी...