जामताड़ा, मार्च 2 -- कुंडहित। शनिवार को प्रखंड के बनकाठी पंचायत अंतर्गत शंकरपुर गांव में शिवरात्रि के शुभ अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन शनिवार को कुंजविलास के साथ संपन्न हो गया। अनुष्ठान के दौरान पं बंगाल बीरभूम के पंडितपुर निवासी कीर्तनीय रूमा झूमा दास ने आकर्षक ढंग से संकीर्तन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कीर्तनीया दास ने कीर्तन के माध्यम से लोगों को बताया कि कलयुग में भगवान को पाने का एकमात्र रास्ता हरिनाम संकीर्तन है। इसीलिए सभी को हरिनाम संकीर्तन सुनना चाहिए तथा बच्चों को भी साथ में लाकर सुनाना चाहिए ताकि हम सब हरि के शरण में रह सकें। उन्होंने शंकरपुर गांव के सभी भक्तवृंदो की काफी प्रशंसा करते हुए सभी को नियमित रूप से हरिनाम संकीर्तन आयोजन करने की अपील की। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिषद सदस्...