जामताड़ा, अप्रैल 25 -- कुंजविलास के साथ चौबीस प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन फतेहपुर,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत बेलबोराम गांव में गुरुवार को कुंजविलास के साथ 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन हो गया। इस अवसर पर कीर्तन मंडली द्वारा भगवान विष्णु के अवतार को लेकर कई सारगर्भित कथाएं सुनाई गई। जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया। मौके पर भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और लोगों में एकता और संस्कार की भावना मजबूत होती है। ग्राम समिति द्वारा आयोजित यह संकीर्तन समाज को आध्यात्मिक दिशा में प्रेरित करता है। उन्होंने समिति और ग्रामवासियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने की कामना की। इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों के साथ-सा...