अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मेलरोज बाईपास स्थित दोना सैयदनगर, कुंजलपुर रोड व विद्यानगर कालोनी में पिछले चार दिनों से गंदा पानी आने की समस्या से लोग परेशान हैं। घरों में गंदा व बदबूदार पानी आने से लोग काम नहीं कर पा रहे हैं। पिछले दो दिनों से समस्या अधिक बढ़ गई है, जिसके कारण लोग बाजार से पानी मंगा रहे हैं। वार्ड 19 नगला मौलवी नगर में दोना सैयदनगर, कुंजलपुर व विद्यानगर कालोनी स्थित है। स्थानीय निवासी विशाल कुमार ने बताया कि दो दिनों से स्थिति अधिक खराब है। पानी पहले आता नहीं है। जब आता है तो गंदा व बदबूदार आता है। बर्तन में पानी भरते हैं तो घर में बदबू फैल जाती है। घर के दैनिक कामकाज प्रभावित हैं। नगर निगम से समस्या समाधान की मांग उठाई है। इसके अलावा कालोनी में सड़क पर भी पानी भरा है। सड़क पर पानी भरा होने के कारण स्कूली...