आरा, मई 15 -- शाहपुर। प्रखंड के सहजौली स्थित प्रसिद्ध कुंजनाथ ब्रह्म बाबा मंदिर में गुरुवार की दोपहर स्थपना दिवस समारोह के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरे राम-हरे कृष्णा संकीर्तन का अनुष्ठान हुआ। इस अवसर पर यूपी, छपरा, गाजीपुर, बक्सर, सीवान और आरा के जाने-माने कीर्तन कलाकारों ने से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अनुष्ठान कार्यक्रम में महावीर ओझा, बालमिकी बाबा, अयोध्या ओझा, मिथलेश बाबा, दिनेश ओझा, रामनरायण ओझा, दिलीप मुखिया, प्रमोद ओझा, ओमनारायण ओझा, श्रीभगवान ओझा, पुना बाबा, मंटू ओझा, अजय ओझा पहलवान, हरिशंकर ओझा, विनय शंकर ओझा, कन्हैया ओझा, सुरेमन चौधरी, राजनाथ चौधरी, अनिकेत ओझा, महेन्द्र चौधरी, वृजराज चौधरी सहित कई गणमान्य लोग प्रमुख रूप से थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...