अल्मोड़ा, फरवरी 2 -- अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। भैंसियाछाना ब्लॉक के कई गांवों में इन दिनों गुलदार की दहशत है। इससे लोगों का अकेले में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है। कुंजकिमोला गांव के लोगों ने वन क्षेत्राधिकारी कनारीछीना को ज्ञापन भेजा है। कहना है कि बीते एक माह से कुंजकिमोला मल्ली नाली और जिंगल क्षेत्र में गुलदार की दहशत है। गुलदार ने गरीब किसानों के कई मवेशियों पर हमला कर मार दिया है। शाम के समय गुलदार खुले में घूमता नजर आ रहा है। इससे लोगों में डर का माहौल है। लोगों ने अकेले में घरों से निकलना छोड़ दिया है। उन पर जान माल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढाते हुए गुलदार को पकड़ने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर को...