पलामू, नवम्बर 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कोशियारा गांव के निमियाही टोला में कुएं से बरामद 10 वर्षीया बच्ची के शव मामले की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। चैनपुर के प्रभारी थाना प्रभारी अनिल विद्यार्थी ने बताया कि मृतका के पिता केआवेदन के आधार पर मामला पंजीकृत किया गया है। संदिग्धों को हिरासत में लेने के लिए तलाश लगातार जारी है। परिजनों का आरोप है कि बच्ची का अपहरण कर उसके प्रताड़ित किया गया है। बाद में साक्ष्य छिपाने के लिए उसके शव को कुएं में फेंका गया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने की बारीकी से पड़ताल की है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल से बरामद चप्पल के आधार पर खोजी कुत्ते की मदद से आरोपियों की सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है पर अबतक कुछ स्पष्ट नहीं हो प...