गंगापार, मई 10 -- थाना क्षेत्र के फाजिलाबाद उर्फ कालूपुर गांव में शनिवार को दोपहर कुंए में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रियंका पुत्री सीताराम यादव का शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बहरिया थाना के फजिलावाद उर्फ कालूपुर निवासी सीताराम की पत्नी शांति देवी गांव की प्रधान हैं। गांव में ही सपरिवार रहता है। घर से थोड़ी दूर पर एक कुंआ है। शनिवार को दोपहर जानवर को चारा दे रहे लोगों ने कुंए में झांक कर देखा तो उन्हे युवती का शव दिखा। कुंए में शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। शोर सुनकर शव की पहचान करने लोग कुंए की ओर गए। ग्रामीणों ने बहरिया पुलिस को सूचना दिया जिसपर मौके पर पुलिस पहुंची। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने युवती का शव कुंए से बाहर निकाला। शव को देख कर ग्रामीणों ने प्रियंका पुत्री सीताराम...