गंगापार, अप्रैल 21 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के भैसहाई गांव में मजदूर की पुत्री पैर फिसलने से कुंए में गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शंकरगढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया। प्रेमचंद आदिवासी निवासी चिल्ला थाना सोहागी जनपद रीवा मध्य प्रदेश परिवार के साथ क्षेत्र के ग्राम भैंसहाई में रामशरण पासी के खेत में कार्य करता है। सोमवार की दोपहर उसकी 13 वर्षीय पुत्री रूमी पास के कुंए में पानी भरने गई। उसका पैर फिसल गया और वह कुंए में गिर गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना शंकरगढ़ पुलिस के साथ-साथ 112 नंबर पुलिस को दी। किसी तरह शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...