प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 6 -- बनी तेरहमील। लगातार हो रही बरसात के बीच दो दिन से एक कोबरा सांप कुंए में गिर गया था। उसे देखकर ग्रामीणों ने रेस्क्यू करने वाले एक व्यक्ति को बुलाकर उसकी जान बचाई। पट्टी तहसील क्षेत्र के भरोखन पूरेफौजी गांव के जीत लाल वर्मा के घर के समीप कुछ दूर पर स्थित बाग में एक पुराना कुंआ है। जो काफी जर्जर हो चुका है। जिसमें दो दिन पहले एक कोबरा सांप गिर गया। ग्रामीणों ने देखा तो उसे बचाने के लिए कोशिश करने लगे, लेकिन बचा नहीं सके तो लोगों ने प्रतापगढ़ के बाघराय के रहने वाले कृष्ण कुमार को रेस्क्यू के लिए बुलाया। उसने सांप को बचा लिया और उसे जंगल में छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...