प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 17 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लीलापुर थाना क्षेत्र के गहिरी गांव में रविवार को सूखे कुंए में गिरा बकरी का बच्चा निकालने उतरे सगे भाई जहरीली गैस से अचेत हो गए। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पानी की बौछार मारकर दोनों को सकुशल बाहर निकाला। गहिरी गांव निवासी निजामुद्दीन की बकरी रविवार अपराह्न सूखे कुंए में गिर गई। उसे निकालने के लिए निजामुद्दीन का 16 वर्षीय छोटा बेटा सुल्तान कुंए में उतरा तो वह जहरीली गैस से अचेत हो गया। उसके अचेत होते ही 26 वर्षीय बड़ा भाई जीशान भी कुंए में उतरा। वह भी जहरीली गैस से अचेत हो गया। इसके बाद लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और पानी की बौछार मारने के बाद नीम की टहनी से गैस का असर कम किया। इसके बाद दोनों भाइयों सहित बकरी को भी कुंए से बाहर न...