प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 6 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पिलर निर्माण में मजदूरी करने गया युवक गृह मालिक की बकरी कुंए में गिरने पर एक हजार रुपये पाने की लालच में उसे निकालने पानी में उतर गया। पानी अधिक होने के कारण वह डूब गया। जानकारी होते ही कुछ ही देर में गांव के लोगों की भीड़ लग गई। दिलीपपुर थाने की पुलिस के साथ ही फायरब्रिगेड कर्मी भी पहुंचे, लेकिन एक घंटे बाद शुरू हुई तेज बारिश के कारण रेस्क्यू रुक गया। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के श्रीनाथपुर निवासी उमाशंकर शर्मा के दो बेटों में छोटा 22 वर्षीय हिमांशु मजदूरी करता था। वह बुधवार को पड़ोसी गांव गांगपाटी लोहंगपुर के बकरीदी के घर पिलर निर्माण के लिए गया था। शाम करीब चार बजे बकरीदी की एक बकरी खेतों की ओर स्थित कुंए में गिर गई। कुंए में पानी अधिक होने से बकरी डूबने लगी। लोगों की भीड़ जमा हो गई लेकिन ...