चंदौली, जुलाई 18 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा के ईटवा गांव के समीप कुंए में गिरकर गुरुवार को 58 वर्षीय दया राजभर राजगिर मिस्त्री की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस फायर ब्रिगेड के जवानों की मदद से दया राजभर को बाहर निकाला गया लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी होने पर रोते बिलखते परिजन पहुंच गये। सकलडीहा निवासी बसीटन राजभर के पुत्र दया राजभर राजगिर मिस्त्री है। दया राजभर गुरुवार को विशुनपुरा गांव में काम कर घर लौट रहा था। जैसे ही ईटवा गांव के समीप पहुंचा तो कुंए की जगत पर बैठकर आराम करने लगा। अचानक नींद आ जाने पर कुंआ में गिर गया। घटना की जानकारी होने पर आसपास के दुकानदारों ने रस्सी डालकर बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। मौके पर पहुंची पुलिस फायर...