कन्नौज, मई 23 -- हसेरन, संवाददाता। हसेरन के पुर्वाझाऊ गांव बुधवार की रात खेतों की रखवाली करने गया एक किसान कुंए में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। किसान की मौत का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुर्वाझाऊ गांव निवासी सतीश चन्द्र (50) बुधवार की रात अपने खेतों की रखवाली करने गया था। इसी दौरान खेतों के निकट बने कुएं में वह फिसलकर गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह जब परिजनों ने खेतों की ओर जाकर देखा, तो उसको कुआं में पड़ा देख कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर जानकारी होने पर क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर पहुं गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...