गोरखपुर, सितम्बर 7 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद खोराबार क्षेत्र के कुंई बाजार और आसपास के गांवों में टोमेटो फ्लू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शनिवार को चार और मासूम संक्रमित मिले। इसके अलावा पास के गांव नौवा अव्वल में भी एक मासूम में टोमेटो फीवर के लक्षण मिले हैं। उधर, खोराबार क्षेत्र में टोमेटो फ्लू के प्रसार के बाद स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर आ गया है। शनिवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की टीम कुंई बाजार पहुंची। टीम ने नौ बच्चों की जांच कर उन्हें दवाएं दीं। शनिवार को कुंई गांव में चार वर्षीय प्रियांशु, दो वर्षीय दीवान, 13 वर्षीय स्नेहा और 10 वर्षीय अनुष्का में भी टोमेटो फ्लू की तस्दीक हुई। इसके अलावापास के नौवा अव्वल गांव में बच्ची के शरीर पर दाने मिले हैं। कुंई बाजार में टोमेटो फ्लू का प्रकोप बीते एक ह...