गंगापार, जून 2 -- भीषण गर्मी में कुंआ सूख जाने से पूरे परिवार व मोहल्ले के लोगों को पेयजल संकट झेलना पड़ रहा है। बीडीओ को ज्ञापन देकर सूखे कुंए की सफाई की ग्रामीणों ने मांग की है। मांडा क्षेत्र के खुरमा गांव निवासी गरुड़ प्रसाद पांडेय ने सोमवार को मांडा ब्लॉक कार्यालय में बीडीओ मांडा के लिए एक ज्ञापन दिया। जानकारी दी कि उनका इकलौता कुंआ पेयजल का माध्यम है। दो साल से जलस्तर नीचे जाने के कारण हर साल गर्मी में कुंआ सूख जाता है। कुंआ सूखने से उनके परिवार के एक दर्जन लोगों, मवेशियों और मोहल्ले के लोगों को पेयजल के लिए दर दर भटकना पड़ता है। मवेशियों के समक्ष चारे पानी का संकट है। यह भी जानकारी दी कि ग्राम प्रधान से भी कई बार प्रार्थना किया, लेकिन कुंए की सफाई नहीं हो पायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...