गंगापार, जून 20 -- कुंआ सूख जाने से मोहल्ले के दर्जनों परिवार पेयजल के लिए काफी परेशानी झेल रहे हैं। सुबह से शाम तक गांव के सीमित हैंडपंप पर पेयजल के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है। क्षेत्र के दक्षिणी पहाड़ी क्षेत्र के बदौआ गांव में लालजी प्रजापति के मकान के सामने स्थित प्राचीन कुआं भीषण गर्मी और जलस्तर नीचे जाने के कारण सूख गया है। मोहल्ले के इस कुंए से मोहल्ले के दर्जनों परिवारों को पानी मिल जाता था। कुंआ सूख जाने से लोगों को पानी के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ती हैं। अधिकतर हैंडपंप भी सूख चुके हैं। मोहल्ले के तमाम लोगों ने पेयजल किल्लत दूर करने के लिए स्थानीय प्रशासन से मोहल्ले में सुबह शाम टैंकर से पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...