लातेहार, जून 13 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के खुरा पंचायत अंतर्गत बभनडीह गांव में विनोद शर्मा के खेत मे मनरेगा से बिरसा सिंचाई सर्वधन मिशन के तहत बिना कूप निर्माण शुरु हुए 73236 रुपये की निकासी करने का मामला सामने आया है। इसका पता चलने के बाद विभागीय स्तर पर इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2024 -25 में मनरेगा के तहत विनोद शर्मा के खेत मे कूप निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। 3.96 लाख रुपये की लागत से कुआं का निर्माण किया जाना है, लेकिन अब तक उक्त लाभुक की खेत में एक फिट भी कुआं का निर्माण शुरू नही हुआ है। जबकि नौ फरवरी 2024 को उक्त कुआं का निर्माण शुरू होने का उल्लेख कर दिया गया है। कुआं का बिना निर्माण शुरू किए विचौलिये की मिलीभगत से मजदूरी भुगतान के रूप में 73236 रुपये का निकासी कर लिया गया । स्थल पर जान...