गाजीपुर, अक्टूबर 1 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद के दिलदारनगर निवासी कुंअर मुहम्मद नसीम रजा सिकरवार को राष्ट्रीय विरासत संरक्षण के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के लिए यूरो एशियन विश्वविद्यालय, स्टोनिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय मानद डॉक्टरेट उपाधि से अलंकृत किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 4 अक्तूबर को दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा। विश्वविद्यालय की सीनेट और मानद परिषद समिति ने उनके चयन की पुष्टि की है। कुंअर नसीम रजा ने गाजीपुर की ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करते हुए दुर्लभ वस्तुओं का संग्रह कर एक संग्रहालय की स्थापना की है। उनका यह कार्य राष्ट्रीय विरासत के संरक्षण की दिशा में एक अनुकरणीय पहल है। उल्लेखनीय है कि उन्हें पूर्व में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स सहित कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मि...