बागेश्वर, नवम्बर 3 -- उत्तराखंड रजत उत्सव के अंतर्गत सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र कफलीगैर में कीवी महोत्सव एवं कृषक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या ने कहा कि कीवी फल ने जिले को नई पहचान दिलाई है। कार्यक्रम में लगभग 700 कृषकों ने भाग लिया। इस अवसर पर दो स्वयं सहायता समूहों को ट्रैक्टर, आटा चक्की एवं ब्रश कटर प्रदान किए गए, जबकि 30 कृषकों को बीज एवं 25 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए। जिपं अध्यक्ष व जिलाधिकारी ने कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, सहकारिता, डेयरी एवं अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कृषकों को उपलब्ध कराई जा रही नवीन तकनीकों और उपकरणों जैसे वी.एल. पॉलीटनल, स्याही हल, थ्रेशर तथा फूड प्रोसेसिंग इकाइयों की जानकारी ली। सहकारिता विभाग द्वारा कृषकों को R...