प्रयागराज, फरवरी 19 -- परमार्थ निकेतन शिविर में आयोजित चार दिवसीय कीवा कुम्भ में बुधवार को धरती मां की पूजा की गई। स्वामी चिदानंद सरस्वती, यूनेस्को के क्षेत्रीय निदेशक टिम कर्टिस, डॉ. साध्वी भगवती सरस्वती, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा, कमिश्नर विजय विश्वास पंत, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने पांच महाद्वीपों से आए आदिवासी-जनजाति लीडर्स के साथ कीवा के माध्यम से धरती माता के संरक्षण की पूजा अर्चना के साथ ही परम्पराओं को साझा किया। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने संगम तट से कीवा कुम्भ के माध्यम से संगम की धरती से पूरे ब्रह्मण्ड का संगम का विशेष संदेश प्रसारित किया। मेक्सिको से आए हेनबर्टो विलासेनियर ने बताया कि कीवा का अर्थ है 'धरती माता का गर्भ और इस महोत्सव के माध्यम से स्वामीजी के मार्गदर्शन में हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हम धरती माता की संतान ...