नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- रूचि घनश्याम, पूर्व भारतीय उच्चायुक्त, ब्रिटेन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर दो दिवसीय भारत दौरे पर रहेंगे। इस दौरे का केंद्र बिंदु भारत-ब्रिटेन 10-वर्षीय रोडमैप का समयबद्ध क्रियान्वयन होगा। यह रोडमैप व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु और ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी जुड़ाव और संबंधों जैसे विविध क्षेत्रों को समेटे हुए है। ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में व्यापार जगत और उद्योग प्रतिनिधियों के साथ होने वाले संवाद से आर्थिक संबंधों को और मजबूती मिलेगी। इन बैठकों के दौरान भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौते (सीईटीए) से उत्पन्न अवसरों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला जाएगा। सीईटीए, जिसे आमतौर पर मुक्त व्याप...