हाथरस, अगस्त 19 -- हाथरस। शहर के नयागंज महावीर चौक स्थित कीर्ति स्तंभ टूटने से जैन समाज में आक्रोश है। तभी तो इसे लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। कोतवाली सदर इलाके के नयागंज महावीर चौक पर जैन समाज का 30 फीट लंबा कीर्ति स्तम्भ है। जिसका निर्माण तीन वर्ष पहले नगर पालिका द्वारा कराया गया था। 18 अगस्त 2025 की रात को करीब 10:15 से 10:45 के बीच अज्ञात ओवरलोडेड ट्रक द्वारा कीर्ति स्तम्भ को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। रोड क्रॉस करके जा रही जीओ नेटवर्क एवं विद्युत् केबल ओवर लोडेड ट्रक में फस गई, जिसके चलते कीर्ति स्तम्भ तारों में उलझ गया और तेज गति से जा रहे ट्रक से कीर्ति स्तम्भ धराशायी हो गया। सुबह लोगों को इसकी जानकारी हुई तो मौके पर भीड़ लग गई। जैन समाज के आक्रोशित लोगो को शांत कराया और जैन समाज ...