नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- जींस एवरग्रीन फैशन है। जिसे आप जब चाहे स्टाइल के साथ पहनकर रेडी हो सकती हैं। सबसे खास बात कि जींस की किसी भी डिजाइन को पहना जा सकता है। चाहे ट्रेंड हो या ना हो, बस उसे सही तरीके से स्टाइल करना आना चाहिए। लड़कियों अक्सर कंफर्ट और स्टाइल के लिए जींस पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी जींस लवर गर्ल हैं और हर छोटे-बड़े मौके पर जींस पहनकर रेडी हो जाती हैं। तो कीर्ति सुरेश के ये लुक्स जरूर देख लें। जो आपको वेडिंग फंक्शन से लेकर फेस्टिवल में रेडी होने का टिप्स देंगे।कीर्ति सुरेश के ब्यूटीफुल लुक्स साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने एक के बाद एक कई स्टनिंग लुक जींस में शेयर किए। जिसे वो कभी कानों में झुमका तो कभी बालों में गजरा लगाकर तैयार हैं। उनके ये लुक फेस्टिव सीजन के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।शार्ट वेलवेट कुर्ती विद जींस सर्दिय...