चमोली, अप्रैल 19 -- हाई स्कूल एवं इंटर बोर्ड परीक्षा में करुणा जेएसएनएसएन मेमोरियल इंटर कॉलेज गैरसैंण का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। इस विद्यालय की हाई स्कूल की छात्रा कीर्ति बिष्ट ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश स्तर पर 22 वां स्थान प्राप्त किया। कीर्ति बिष्ट के पिता मोहन सिंह कास्तकारी करते है जबकि मां कविता देवी ग्रहणी हैं। कीर्ति आगे चल कर चिकित्सक बन कर समाज सेवा करना चाहती हैं। विद्यालय प्रधानाचार्य ममता नेगी ने बताया कि विद्यालय के 42 हाई स्कूल परीक्षार्थी में से 16 सम्मान सहित तथा इंटर में 26 में से 9 परीक्षार्थी सम्मान सहित उत्तीर्ण हुये। विद्यालय प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह नेगी, परीक्षा प्रभारी कमल नेगी, व अखिलेश राज आदि ने खुशी व्यक्त की। दूसरी ओर राउमावि गोगना का परीक्षा फल भी शत प्रतिशत रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...