नई दिल्ली, फरवरी 19 -- बैडएस रवि कुमार के ट्रेलर में कीर्ति कुल्हारी को देखकर कई लोग चौंक गए थे। इस बात से खुद कीर्ति भी वाकिफ हैं। उनका मानना है कि वह और हिमेश एकदम अलग हैं। उनकी फिल्म में होना सबके लिए शॉकिंग हो सकता है। कीर्ति ने बताया कि जब उनके पास ऑफर आया तो वह खुद हैरान थीं। उन्होंने इसमें कुछ बदलाव सजेस्ट किए तो हिमेश ने साफ मना कर दिया। उनकी इसी बात से वह प्रभावित हो गईं और फिल्म कर ली।कीर्ति भी थीं हैरान कीर्ति न्यूज18 शोशा से बातचीत में बोलीं, 'मैं समझती हूं कि लोगों को वैसा क्यों फील हो रहा होगा। उनको लग रहा होगा कि क्या मुझे सही दिखा था? जाकर ट्रेलर देखा होगा कि मैं हूं या नहीं।'कीर्ति ने बताया कि जब बैडऐस रवि कुमार के लिए उन्हें अप्रोच किया गया तो वह खुद चौंक गई थीं।हिमेश ने साफ न कहा कीर्ति बोलीं, 'हिमेश और मैं पैरलल दुनिया...